रविवार की शाम हुई ओलों के साथ बारिश, बिजली और आंधी ने नौ लोगों की जान ले ली। मरने वालों में गोरखपुर और देवरिया के तीन-तीन, संतकबीरनगर के दो और कुशीनगर का एक शख्स शामिल है।
बिगड़े मौसम ने फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से दिवंगत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराने की के निर्देश दिए हैं।
देवरिया में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान गई। भाटपाररानी के बड़कागांव दुबे गांव में खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने से कृष्णावती देवी पत्नी कृष्णा यादव की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा झुलस गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में कुलदीप (25) और रूद्रपुर जमींरा गांव में संजीवनी (18) पुत्री गिरिजेश त्रिपाठी की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।