डाकघर की बचत खाता योजना वर्तमान में लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कोरोना के बीच में बीमा, स्कूल फीस या अन्य बड़ों कामों में डाकघर की इस योजना से निवेश कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
डाक विभाग ने आरडी( रेकरिंग डिपॉजिट) की किस्तों को ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए ग्राहक किसी भी डाकघर या शाखा डाकघर में ऑनलाइन खाता भी खोल सकते हैं।
प्रवर डाक अधीक्षक एसएन दुबे ने बताया कि डाकघर ने इस योजना को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ मिलकर शुरू की है। इसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने निकटम डाकघर में जाकर आरडी खाते को पोस्ट पेमेंट खाते से जोड़ना होगा या ऑनलाइन की इंडियन पोस्ट पेमेंट खाते को खोलने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इसके बाद पोस्ट पेमेंट के खाते से ऑनलाइन या फिर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ऐप से अपने आरडी की किस्त को प्रतिमाह जरूरत के हिसाब से कटवा सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए अपने बैंक खाते से पोस्ट पेमेंट खाते में रुपये ट्रांसफार करने होंगे। रुपये ट्रांसर्फर होने के बाद और किस्त जमा करने पर इसकी जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से मिल जाएगी।